Wednesday, June 3, 2009

सपनों का संसार

सपनों का संसार निराला

बिना पंख के उड़ते
शैल शिखर पर चदते
नहीं पकड़ में आते
सरपट आते जाते
कभी अँधेरा कभी उजाला

भूत भयानक बनते
उल्टे पांवों चलते
हाथी घोड़ा भालू
पहने रुण्ड मुण्ड की माला

अनसोची सब दुनिया
ज्यों जादू की पुड़िया
भूत भविष्यत बांचें
सपने 'बच्चन 'की मधुशाला
[अलाहाबाद:ममफोर्डगंज :१३.०४.०९]