Monday, February 9, 2009

बुआ की भूल

माल पुआ अम्मा ने पकाए
जी भर मोटी बुआ ने खाए

अम्मा ने फिर परसी खीर
बुआ ने गप गप खाई खीर

ठंडा ठंडा पानी उडेला
मची पेट में रेलमपेला

तोंद गयी जब गेंद -सी फूल
पता चली तब बुआ को भूल
[भोपाल :१०.०८.०८]

No comments: