Wednesday, July 23, 2008

धरती सूरज चंदा तारे

आसमान में कितने तारे
गिन गिन सब वैज्ञानिक हारे
चंदा जब बिखरा दे चांदीं
दोनों हाथ बटोरे तारे
धरती माँ को चैन नहीं है
थमती वो दिन रैन नहीं है
सूरज भैया हिलेडुलें ना
तिल भर इसमें झूठ नहीं है
तारामंडल के घर आंगन
बैठो आँख खोल लाखन
सौर मंडली क्रिया-कलाप
नाच उठेंगे आनन् फानन
[बरोदा रेलवे स्टेशन :११.०६.

No comments: