मेरा भैया चिंटू नटखट
घुटनों घुटनों दौड़े झटपट
जब जगता तो करता खटपट
बातें करता अटपट पट पट
होम वर्क जब करने बैठूं
कापी पेन किताबp छीन ले
चीलबिलैयाँ करता सट पट
अम्मा को आवाज़ लगाऊँ
लगे रगड़ने पैर फटाफट
जैसे ही अम्मा ने डाटा
लगे टपकने आँसू टपटप
[भोपाल :०८.०७.०८]
Thursday, July 24, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment