मेरी दादी जब भी आती
नए खिलौनें ढेरों लाती
अबकी दिया नया मोबाइल
करना है नाना को डायल
चलना है अबकी कलकत्ता
कोई साथ न हो अलबत्ता
दुनिया भर की सैर करेंगे
सब मित्रों से बात करेंगे
[रेलपथ बरोदा से :०६.०३.०९]
Saturday, March 14, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment