मम्मी बोली भर लो पानी
साफ़ सफाई घर की करलो
आने बाले नाना नाना नानी
आए जैसे ही घर दोनों
लाये भारी भरी अटैची
दौड़ी दौड़ी मै बसते से
आनन फानन लाई कैंची
देखी टॉफी खेल खिलौने
खुशियाँ भूलीं ठौर ठिकाना
होम वर्क ना कर पाने का
सबसे अच्छा मिला बहाना
बत्बारे ने खड़ा कर दिया
छीना झपटी और झगड़ना
चुन्नू मुन्नू किए तमाशा
रोना धोना पैर पटकना
नाना नानी ने दोनों को
अपनी अपनी गोद उठाया
आंसू पोछे लाड प्यार से
चुन्नू मुन्नू को समझाया
[भोपल१५.१२.०८]
No comments:
Post a Comment