एक ओर का हैंडल टूटा
कांच दूसरा आधा फूटा
दादी को है नहीं मलाल
करता है बो खूब कमाल
घूर घूर सब ओर देखती
रंगों के सब भेद परखती
पल पल माला जपती जाती
पूँछों तो झटपट बतलाती
लाल गुलाब लाल बत्ती का
हरा बबूल नीम पत्ती का
सरसों का रंग है पीला
बच्चों के बस्तों का नीला
[भोपाल:०९.०७.०८]
Wednesday, November 4, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment