Wednesday, November 18, 2009

हार्दिक बधाई

मैंने डॉक्टर जयजयराम आनंद की बालोपयोगी काव्य कृति ,'चाँद सितारों में आनंद 'का अवलोकन किया उन्हें बालरूचि ,बाल प्रक्रति का अच्छा ज्ञान है.अतएव बालको के प्रिय विषयों पर उन्होंने कवितायों का स श्रजन किया हैं इन बाल कवितायों से बच्चों का मनोरंजन तो होगा ही उनका ज्ञान वर्धन भी होगा ।
मैं बाल काव्य प्रणेता डॉक्टर जयजयराम आनंद को श्रेष्ठ बल काव्य के प्रणयन के लिए हार्दिक बधाई
देता हूँ .आशा है इस पुस्तक यत्र तत्र सर्वत्र सहर्ष स्वागत होगा ।

दिनांक :१७.०२.२००९ विनोद चन्द्र पाण्डेय 'विनोद'
पूर्व निर्देशक उ .प्र.हिन्दी संस्थान,लखनऊ

No comments: