जैसे ही मैं घर पहुँची
मम्मी बोली भर लो पानी
साफ सफाई घर की करलो
आने वाले नाना नानी
आए जैसे ही घर दोनों
लाये भारी भरी अटैची
दौड़ी दौड़ी मैं बस्ते से
आनन फानन लाई कैंची
देखे टॉफी खेल खिलौने
खुशियाँ भूलीं ठौर ठिकाना
होमवर्क में आई उलझन
सबसे अच्छा मिला बहाना
बटबारे ने खड़ा कर दिया
छीना झपटी और झगड़ना
चुन्नू मुन्नू किए तमाशा
रोना धोना पैर पटकना
नाना नानी ने दोनों को
अपनी अपनी गोद उठाया
आंसू पोंछे लाड़ प्यार से
चुन्नू मुन्नू को समझाया
[भोपाल:१५.१२.०८]
Tuesday, July 21, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment