Tuesday, July 21, 2009

माँ

प्यारी प्यारी माँ का
मुझ पर प्यार टपकता
भनक परे रोने की
सारा प्यार उमड़ता
सब कुछ छोडे जहां तहाँ
झटपट गोदी लेती
खुश हो हो कर गाती
ढेर चुम्मियां लेती
कन्धों से चिपकाकर
खोले सरपट चोली
मीठा दूध पिलाकर
गाती मीठी रोली
[भरूच:११०३.०९]

No comments: