Monday, July 20, 2009

दादी माँ

मेरी दादी
पहने खादी
कर में लकुटी
टिक टिक करती
धीरे चलती
बच्चों की शैतानी पर भी
हंस हंस कर आशीष लुटाती
खुश हो बच्चे आगे बढ़ते
मिलजुलकर शाला में पढ़ते
दादी मन्दिर को चल देती
भजन कीर्तन का सुख लेती
[भोपाल:१५.०७.०८]


khush ho गहे लकुटिया
टिक टिक करती
आगे बढ़ती
बच्चे लगे चिढ़ाने
माँ लागी खिसियाने
आई चाची भोली
खोली अपनी झोली
बच्चों को दी टॉफी
माँ को थोड़ी कोंफी
दादी चल दी मन्दिर को
बच्चे भागे शाला को
[भोपाल:१५.०७.०८.]

No comments: