Thursday, October 15, 2009

भैया

मेरा भैया राजदुलारा
सबकी आंखों का तारा

मुझको रोज़ पढाता
मेरा जी बहलाता

भूख लगे जब मुझको
बिस्कुट दूध पिलाता

सब भैय्यों से न्यारा
सबकी आंखों का तारा

जब भी मेला आता
साथ मुझे ले जाता
खेल ख्जिलोना टॉफी
चाकलेट दिलबाता
मेरे मन का उजियारा
सबकी आखों का तारा
[भरूच:२०.०६.०८]


sb

No comments: