घर आँगन किलकारी से
दिनभर खेलाकूदा
हँसनेरोने के बल पर
गोदी गोदी झूली
रात हुई अबसो जा सो जा
अरी लाड़ली सो जा सो जा
बिल्ली कुत्ता तोता भी
तेरी तरह न रोये हैं
गहरी निदिया आँचल में
आँख मींचकर सोये हैं
कल ले लेना जिसको खोजा
राजकुमारी सोजा सोजा
होम वर्क पढ़ना लिखना
चैन न लेने देंगे
दुनियादारी के सपने
उलझन में रख देंगे
अभी समय है सो जा सोजा
[भरूच :३०.१०.०९]
Sunday, October 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment