Thursday, October 15, 2009

गोदी

प्यारी प्यारी गोदी
सुख सपनों की झोरी

माँ ने गोद उठाया
झटपट दूध पिलाया
गा गा गीत सुनाया
निदिया भोली भाली
आई चोरी चोरी

मचल पडी जब बहना
आंसू जैसे झरना
माँ की गोदी करुणा
मति की माँ अति भोरी
गाई मीठी लोरी

गोदी सुख बरसाए
सपने दौडे आए
मीठे गीत सुनाये
गोदी रेशम डोरी
बांधे छोरा छोरा
[भरूच:१४.०६.०८]

No comments: