Thursday, October 15, 2009

छोटी बुआ की भूल

माल पुए अम्मा ने पकाए
जीभर छोटी बुआ ने खाए
ऊपर से गपगप खाई खीर
लोटा भरके पी गयी नीर
मची पेट में रेलमपेल
मजेदार भोजन का खेल
गई तोंद जब गेंद सी फूल
पता चली तब बुआ को भूल
[भोपाल:१०.०८.०८]

No comments: