पतली पतली टांगें
लम्बी गर्दन वाला
कूबड़ खाई जैसा
बोझा ढोने बाला
बिना पिए पानी के
काम चलाने वाला
मरु जहाज़ कहलाता
झाड़ी खाने वाला
भारी बोझा ढो ढो
कभी न थकने वाला
सब बच्चे यह कहते:
'ऊँट बड़ा मतवाला '
बैठ पीठ पर उसके
आसमान को छूलो
मजा मिलेगा बच्चो
घोड़ा हाथी भूलो
[भरूच:१३.०६.०८]
Friday, October 16, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment