Friday, October 16, 2009

ऊँट

पतली पतली टांगें
लम्बी गर्दन वाला
कूबड़ खाई जैसा
बोझा ढोने बाला
बिना पिए पानी के
काम चलाने वाला
मरु जहाज़ कहलाता
झाड़ी खाने वाला
भारी बोझा ढो ढो
कभी न थकने वाला
सब बच्चे यह कहते:
'ऊँट बड़ा मतवाला '
बैठ पीठ पर उसके
आसमान को छूलो
मजा मिलेगा बच्चो
घोड़ा हाथी भूलो
[भरूच:१३.०६.०८]

No comments: