Sunday, October 18, 2009

भारी बस्ता

होम वर्क करते थक जाना
जैसे जहाँ वहीं सो जाना
आनन फानन तड़के उठना
उठते उठते आँखें मलना
बस्ता टिफिन साथ ले चलना
दिनभर शाला में फ़िर खटना
सर पर भूत पढ़ाई चढ़ता
अनचाहा सर माथे पड़ता
हम बच्चों की हालत खस्ता
पढना लिखना भारी बस्ता
[भोपाल:०९.०४.०९]

No comments: